Pm kishan की किस्त बंद होने के मुख्य 4 कारण हो सकते है – इनके निवारण के लिये नीचे दिये गये बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े-
जेसा की आपको पता हैं pm kishan yojna के तेहत 18 वी किस्त 5 october 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 18 वी किस्त जारी करने जा रहे है
जिससे किसानों में खुशी की लहर है
आइये जानते है कोनसे है वह 4 कारण जो pm kishan yojna की क़िस्त को आप तक पहुचेने मे बाधा बनते हैं
1 – land seeding
2 – kyc
3 – bank seeding
4 – inactive
अधिक जानकारी के लिये आप मुझे कॉल कर सकते है – 9892920156
समाधान –
1 – land seeding
इसके समाधान के लिये आपको अपनी तहसील में जाकर आधार कार्ड एवं जमीन की नकल की कॉफी जमा करवाये
2 – kyc
अपने नजदीकी emitra अथवा csc center पर अपना आधार कार्ड ले जाए और kyc करवा लें और एक महीने का इंतेजार करे किस्त आपके खाते में आ जायेगी
3 – bank seeding
इसका समाधान आपके बैंक से होगा – अगर बैंक जाने के बाद भी समाधान नही होता है तो airtel payment bank में अपना खाता खुलवा ले और dbt on करवा यह bank seeding कि समाधान का सबसे सरल तरीखा है इस तरीके में आपको मात्र 10 मिनिट लगेंगे और आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा
4 – inactive
इसका तरीका थोड़ा कठिन है लेकिन इसका समाधान जरूर है यदि आप pm kishan योजना में पात्रता रखते है फिर भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो चिंता ना करे सबसे पहले
1. अपने नजदीकी emitra या csc center से inactive का एप्लिकेशन फॉर्म निकलवा लेवे
2. उसे सावधानी से भरके – पीछे pm kishan inactive stetus कि प्रतिलिपि, जमाबंदी की नकल , राशन कार्ड , और आधार कार्ड की प्रतिलिपि शामिल कर ले
3. अपने पटवारी के हस्ताक्षर करवा के तहसील में जमा करवा देवे
अगर फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो 9892920156 पर जानकारी ले सकते है
धन्यवाद